Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक ने युवती की गोली मार कर हत्या कर दी है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, युवक ने युवती की हत्या क्यों की, इसकी ठोस वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
पिछले कुछ महीनों से दोनों साथ में रह रहे थे
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के स्थित पैराडाइज़ अपार्टमेंट के सी ब्लॉक से सामने आया है. यहां ऋषभ सिंह भदौरिया नाम का युवक रिया नाम की युवती के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था.
बताया जा रहा है कि युवती कैंट इलाके की रहने वाली थी. वह पिछले कुछ महीनों से ऋषभ सिंह भदौरिया के साथ लिव इन में रह रही थी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक ने युवकी की गोली मारकर हत्या कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ऋषभ ने घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ करके घटना के पीछे की वजह तलाशने के लिए जुट गई है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर ADCP शशांक सिंह ने बताया, “युवक लिव इन में रहता था. युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या की है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.”
ADVERTISEMENT