उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना बरसाना इलाके के चिकसोली गांव में एक युवक की घर में सोते हुए गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि मोनू उर्फ मोहन (24 वर्ष) अपने घर में सो रहा था, तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT
बताया जाता है कि गांव की लड़की से ही प्रेम प्रसंग के चलते हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.
मामले में लेकर गोवर्धन के सीओ राम मोहन शर्मा ने कहा कि चिकसोली गांव के रहने वाले मोनू की गोली मारकर हत्या की गई है. उसका शव बरामद हुआ है. प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वहीं प्रधान प्रतिनिधि बृजेश ने कहा कि मोनू नाम के युवक का घर में शव मिला है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है.
मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर सूटकेस में मिली लड़की की लाश, हत्यारे ने मार कर किया पैक!
ADVERTISEMENT