Mau news: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके करीबियों पर पूरे प्रदेश में लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को मऊ जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के एक करीबी की लगभग 13 करोड़ रुपये मूल्य के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को कुर्क किया. ढोल-नगाड़े बजाकर माइक से अनाउंस कर बड़ी संख्या में पुलिस बल ने कुर्की की. जनपद में अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी कोर्ट के आदेश के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है.
ADVERTISEMENT
कुर्की के दौरान शॉपिंग मॉल के मालिक के परिजनों के रोने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. आपको बता दें कि मुख्तार के परिवार के संग उनके करीबियों की अवैध संपत्तियों पर मऊ से लेकर लखनऊ तक ऐक्शन चल रहा है.
मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ED की कार्रवाई, ओपी राजभर बोले- ये विपक्ष के साथ ही क्यों?
जिला अधिकारी अरुण कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के करीबी हाजी मुख्तार द्वारा अवैध रूप से अर्जित धन द्वारा बनाए गए शॉपिंग मॉल को कुर्क करने का आदेश जारी किया था. मऊ थाना कोतवाली के तहसील सदर में स्थित गाटा संख्या 446/ 2 में कुल रकबा 1299.6 वर्ग मीटर और उस पर निर्मित फातिमा कॉम्प्लेक्स भवन को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया था. इसकी मार्केट वैल्यू लगभग 13 करोड़ रुपये है.
कार्रवाई के समय पुलिस के अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद थी. कुर्की के समय अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि हाजी मुख्तार मुख्तार अंसारी का सहयोगी है. इनके ऊपर पहले गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी .
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब उनकी अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट 14 /1 के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है. यह शॉपिंग मॉल उन्होंने अवैध स्रोत से बनवाया है. इसका उन्होंने कोई विवरण नहीं दिया है.
गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त
ADVERTISEMENT