Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपना नाम बदलकर पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर युवती का रेप किया. इस दौरान युवती को युवक की सच्चाई पता चल गई. पीड़िता को युवक का असली नाम पता चल गया. इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
ADVERTISEMENT
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके साथ नौकरी दिलाने के नाम पर नजदीकियां बढ़ाई और इस दौरान ही उसने अपना नाम बदलकर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर रेप किया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक नदीम को गिरफ्तार कर लिया है.
नदीम बन गया पवन और फिर..
दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र से सामने आया है. यहां होटल में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़िता के मुताबिक, नदीम नाम के शख्स ने उससे पवन बनकर बात की और उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. पीड़िता का कहना है कि नदीम ने पवन बन उससे कहा कि वह उसे नौकरी दिला देगा.
पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसे होटल में बुलाया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. मगर इस दौरान युवती को युवक की सच्चाई पता चल गई. उसे पता चल गया कि युवक का नाम पवन नहीं बल्कि नदीम है. इसके बाद पीड़िता ने थाना दिल्ली गेट पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने लिया एक्शन
मामले की गंभीरता देख पुलिस ने आरोपी नदीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT