Atiq Ahmed News: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब माफिया फैमिली का पूरा साम्राज्य बिखर गया है. उमेश पाल शूटआउट के आरोपी अतीक के बेटे असद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है तो वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता पुलिस की पकड़ से फरार है. इसी बीच जेल में बंद अतीक के बड़े बेटे उमर और अली पर फिर एफआईआर दर्ज हुई है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, माफिया डॉन अतीक अहमद के ही करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अली और उमर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. ये केस प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में दर्ज किया गया है. मोहम्मद मुस्लिम ने उमर-अली समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. अतीक के बेटे उमर और अली के साथ असाद कालिया, एहतेशाम, नुसरत और अजय पर भी एफआईआर दर्ज हुई है.
ये है आरोप
पुलिस ने अतीक के बेटे उमर और अली समेत 6 आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट, रंगदारी, वसूली समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. मोहम्मद मुस्लिम ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अतीक अहमद धूमनगंज के देव घाट स्थित उसकी बेशकीमती पैतृक जमीन जबरन लेना चाहता था. इसको लेकर साल 2017 में अतीक के बेटों ने अपने गुर्गों के साथ उसका अपहरण किया था और उसके साथ चकिया स्थित कार्यालय पर मारपीट भी की थी.
कभी अतीक का करीबी था मोहम्मद मुस्लिम
बता दें कि मोहम्मद मुस्लिम कभी अतीक अहमद का काफी करीबी माना जाता था. मोहम्मद मुस्लिम कई मुकदमों में अतीक के साथ सहअभियुक्त भी रहा है. मोहम्मद मुस्लिम पर प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक में जालसाजी, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज के आरोप में केस दर्ज है. माना जाता है कि कभी मोहम्मद मुस्लिम अतीक अहमद के गैंग का सदस्य रहा है. मगर आज उसने ही जेल में बंद अतीक के बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है.
गौरतलब है कि अतीक के बेटे असद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. अतीक की पत्नी शाइस्ता पुलिस की पकड़ से फरार है. अतीक की बहन आयशा नूरी भी फरार चल रही है. अतीक के 2 बड़े बेटे जेल में बंद हैं तो वहीं अतीक के दो छोटे बेटे बाल गृह में बंद हैं. अतीक और अशरफ की भी हत्या कर दी गई है. ऐसे में अब माफिया का साम्राज्य और परिवार, सब बिखर गया है.
ADVERTISEMENT