उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बीटैक की एक छात्रा को कैफे के बाहर कथित तौर पर उसके प्रेमी ने चाकू से कई जगह वार करके जख्मी कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि छात्रा पर हमला करने वाले आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. खबर है कि छात्रा पर हमला करने वाला आरोपी उसका पड़ोसी है.
पुलिस के अनुसार, युवक और युवती प्रेमी-प्रेमिका हैं और कैफे में वे नाश्ता करने आए थे. यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और युवक ने युवती पर चार जगह चाकू से हमला कर दिया.
मामले में सिविल लाइन्स के सीओ सागर जैन ने बताया, “आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि युवती के माता-पिता को भी बुला लिया गया है. युवती का अभी एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.” उन्होंने आगे बताया कि आगे जो भी तहतीर मिलेगी, उसके हिसाब से मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
मुरादाबाद में नाबालिग लड़की की ‘रेप के बाद हत्या’, पुलिस ने दी ये जानकारी
ADVERTISEMENT