Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 60 वर्षीय किराना व्यापारी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है. मृतक के परिवार का आरोप है कि हत्यारोपी ने पहले घर के बच्चों पर फावड़े से हमला करने की भी कोशिश की थी. इतना ही नहीं उनके पालतू जानवर को भी जान से मारने का प्रयास किया था.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि किराना व्यापारी मांगेराम गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के विकास नगर में परिवार सहित रहते थे. गुरुवार देर रात कुल्हाड़ी से हमला करके उनकी हत्या कर दी गई.
मृतक के परिवार ने व्यापारी की हत्या का आरोप पड़ोसी सुनील पर लगाया है. किराना व्यापारी मांगेराम गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के विकास नगर में परिवार सहित रहते थे. मांगेराम की गुरुवार देर रात को कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार के मुताबिक सुनील की पत्नी मांगेराम के पुत्र के साथ फरार हो गई है. इसको लेकर सुनील गुस्से में था. दोनों परिवारों के बीच इसी वजह से तनातनी भी थी. मांगेराम की हत्या करने से पहले सुनील ने गुरुवार शाम फावड़े से परिवार के मासूम बच्चों और बकरे पर हमला भी किया था, लेकिन उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके थे.
वहीं गुरुवार रात मांगेराम अपने घर के बाहर सोए हुए थे. तभी सुनील ने कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी. वारदात का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं इस घटना पर गाजियाबाद के एसपी रजनीश उपाध्याय ने कहा कि इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगा दी है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
कानपुर: जिसने देखा अजगर का ‘कांड’ उसके मुंह से निकला बाप-रे-बाप…DRDO ऑफिस में मचा हड़कंप
ADVERTISEMENT