उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ अपराध की रोकथाम की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के मंसूबों पर कोई खासा असर पड़ता नहीं दिख रहा है. हालिया घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आई है. मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में नौवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ उसकी ही कक्षा में पढ़ने वाली एक अन्य लड़की के भाई ने कथित तौर पर रेप किया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार की है, जब 15 वर्षीय लड़की अपनी ही कक्षा की एक छात्रा के घर गई थी. आरोपी ने घटना का वीडियो भी बनाया था.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है.
फतेहपुर: चार साल की बच्ची के साथ रेप के आरोप में 13 साल का किशोर पकड़ा गया
ADVERTISEMENT