Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक युवक का शव सरकारी स्कूल के कैम्पस में मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. ऐसी चर्चा है कि तक मृतक युवक का उसके पड़ोस में रहने वाली महिला (भाभी) से पिछले एक साल से अवैध संबंध था. आरोप है कि महिला ने युवक को मिलने के बहाने बुलाकर अपने पति संग मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी दंपति से पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
बता दें कि यह मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतन्याय गांव का है. यहां बीते 10 दिसंबर को रात में एक युवक लापता हो गया. परिजन पुलिस के साथ खोजबीन में जुटे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. खोजबीन के दौरान अचानक देर रात लापता युवक का शव एक सरकारी स्कूल के कैम्पस में मिला. पुलिस के मुताबिक, मृतक अरुणेश का पड़ोस की रहने वाली एक महिला से पिछले एक साल से अवैध संबंध थे. इस बात की जानकारी महिला के पति को हो गई. आरोप है कि युवक को रास्ते से हटाने के लिए महिल और उसके पति ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. बता दें कि युवक की हत्या गला घोंटने की वजह से हुई थी.
पुलिस ने ये सब बताया
ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया, “बबेरू कोतवाली क्षेत्र में एक युवक गायब था, जिसकी गुमशुदगी दर्ज करके उसकी खोजबीन की जा रही थी. जांच में पता चला कि मृतक का गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे. महिला ने बगल के ही एक स्कूल में मृतक को बुलाया था, जिसकी वहीं पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई. शव को बरामद करके आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम कराया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”
ADVERTISEMENT