भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष समेत 12 किसानों के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में एक कंपनी के निर्माणाधीन कार्यालय का काम रुकवाने और वहां काम कर रहे लोगों के साथ मार-पीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 में 12 किसानों खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी नौ नवंबर को सेक्टर-43 स्थित गोदरेज वुड्स प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन कार्यालय के निर्माण स्थल में कथित तौर पर घुस आए, काम रुकवाया और तोड़फोड़ की.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने आगे बताया बताया कि आरोपियों ने वहां काम कर रहे लोगों के साथ मार-पीट भी की. रणविजय सिंह के मुताबिक, पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
बाराबंकी: मास्क न पहनने पर स्वास्थ्यकर्मी ने BJP नेता को टोका, कहासुनी के बाद हुई मारपीट
ADVERTISEMENT