नेपाल और भारत में रहने वाले लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया, “शिवा शर्मा ने सेक्टर 20 के पुलिस थाना में शिकायत दी थी कि सेक्टर 27 में रहने वाले मुकेश कुमार और पीयूष पांडे ने कई लोगों से पुर्तगाल और अन्य देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर संपर्क किया. इन लोगों ने नकली पासपोर्ट और वीजा बनाकर उन लोगों से लाखों रुपये की ठगी की.”
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार दोपहर को पीयूष पांडे और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने नेपाल के लिए बने 15 वीजा, 15 पासपोर्ट, लैपटॉप, विभिन्न सरकारी विभागों की फर्जी मोहर बरामद की हैं.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि ये लोग नेपाल और भारत में रहने वाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा बनवाते थे और उनसे लाखों रुपये ठग लेते थे.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
नोएडा: शख्स का आरोप- ‘बीमा के पैसे को लेकर बहन और जीजा ने मां की जलाकर हत्या की’
ADVERTISEMENT