उन्नाव के निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती की संदिग्ध मौत के मामले में उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने यूपी तक से बातचीत में इसे लेकर बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस ने इस मामले में अबतक एक आरोपी को अरेस्ट भी किया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैगिंग को मौत की वजह माना गया है. एसपी ने बताया कि इस मामले में न्यू जीवन अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी संदीप राजपूत को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक संदीप राजपूत ने ही मृतका की न्यू जीवन अस्पताल में नौकरी लगवाई थी. घटना वाली रात दोनों के बीच विवाद हुआ. लड़की संदीप से शादी करना चाहती थी, जिससे उसने इनकार कर दिया था. सुबह 8:00 बजे तक लड़की ठीक थी. उसके बाद अचानक थोड़ी देर बाद लड़की का शव अस्पताल के पिछले हिस्से में लटका मिला.
पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में अस्पताल को बिना लाइसेंस के चलता पाया है. एसपी के मुताबिक इसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी गई है.
क्या है पूरा मामला?
उन्नाव के एक प्राइवेट अस्पताल में एक दिन पहले काम पर आई 18 वर्षीय एक नर्स का शनिवार को संदिग्ध हालत में दीवार पर सरिया के सहारे फंदे पर शव लटका मिला. आसपास के लोगों ने शव को लटकता देख घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने रेप के बाद युवती की हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए थे.
ADVERTISEMENT