उत्तर प्रदेश के चंदौली में कुछ दिन पहले हुई महिला रेलकर्मी की संदिग्ध मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस का दावा है कि महिला रेलकर्मी की गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय महिला रेल कर्मी की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी. मगर इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि इस महिला रेलकर्मी का अफेयर एक युवक के साथ चल रहा था और जब युवक ने इससे शादी की बात की तो इस महिला रेलकर्मी ने इनकार कर दिया. यही नहीं ज्यादा दबाव बनाते वक्त दोनों में बहस बाजी हो गई और महिला रेलकर्मी ने अपने प्रेमी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद उसका प्रेमी उसके ऊपर इस कदर नाराज हुआ कि उसने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या ही कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यहां जानिए पूरा मामला
दरअसल पहले 27 सितम्बर को चंदौली की मुगलसराय कोतवाली के रवि नगर कॉलोनी में किराए पर अपनी सहकर्मी दोस्त के साथ रह रही खुशबू नाम की एक महिला रेलकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी तब हुई जब खुशबू की रूम पार्टनर अपनी ड्यूटी से वापस आई. उसने देखा कि खुशबू जमीन पर पड़ी हुई है और उसे लगा कि वह बेहोश हो गई है. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से खुशबू को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खुशबू के गले पर कुछ संदिग्ध निशान पाए गए थे, जिसके चलते पुलिस को अंदेशा हुआ कि कहीं इसके साथ कोई मारपीट की घटना तो नहीं हुई है. इसके बाद दीनदयाल नगर के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस की जांच पड़ताल में यह जानकारी सामने आई कि अपने पति की मौत के बाद मृतक आश्रित के रूप में नौकरी पाने वाली खुशबू नाम की इस महिला रेल कर्मी का अफेयर मुगलसराय के ही रहने वाले एक युवक के साथ चल रहा था. पिछले कुछ दिनों से युवक इसका महिला रेल कर्मी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. मगर खुशबू इस बात के लिए तैयार नहीं हो रही थी. घटना वाले दिन जब इस युवक को पता चला कि खुशबू घर में अकेली है, तो वह उससे मिलने पहुंचा और एक बार फिर शादी के लिए बातचीत करने लगा. लेकिन खुशबू ने साफ-साफ इनकार कर दिया कि वह उसके साथ शादी नहीं कर सकती. पुलिस के अनुसार, इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस के दौरान खुशबू ने अपने प्रेमी को थप्पड़ मार दिया. आरोप है कि इसके नाराज होकर उसके प्रेमी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया.
डिप्टी एसपी ने बताया,
“27 तारीख की शाम को रेलवे हॉस्पिटल से सूचना आई थी कि एक महिला अपने साथ एक मृत महिला को लेकर आई है. रेलवे हॉस्पिटल से मिली सूचना के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे थे और जांच पड़ताल की थी. महिला के गले पर कुछ निशान दिखाई दिए थे. इसके बाद बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था. जब इस मामले की छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि इसके एक लड़के के साथ इसका प्रेम संबंध था. लड़के ने शादी का प्रस्ताव रखा था जिसको लड़की ने मना कर दिया था. जिसको लेकर के इस लड़के ने उसकी गला घोट कर हत्या कर दी थी. 2021 में इनके पति एक्सपायर हो गए थे.”
अनिरुद्ध सिंह
उन्होंने आगे कहा, “पहले या बिहार से नौकरी करने आती जाती थी उसके बाद मुगलसराय रवि नगर में शिफ्ट हो गई थी.इसी दौरान इसी वक्त से इनका संबंध हो गया था. दोनों बहुत क्लोज आ गए थे और शादी का प्लान कर रहे थे. लेकिन लड़की ने मना कर दिया. लड़का उससे मिलने गया था और उसने उसका फोन मांगा कि तुम्हारे पिता से बात करनी है. लड़की ने फोन नहीं दिया और उसे अपमानित किया और चांटा भी मार दिया.इसके बाद गुस्से में आकर लड़के ने उसे जमीन पर गिरा दिया और गला घोट कर हत्या कर दी.”
चंदौली: बिहार से यूपी में तस्करी का तंत्र! पुलिस ने ऐसे पकड़ी 50 लाख की हेरोइन, दो अरेस्ट
ADVERTISEMENT