Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 12 साल के बच्चे पर 6 साल के मासूम की हत्या का आरोप लगा है. बता दें कि हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान ही पड़ोस में रहने वाला 12 साल का बच्चा शक के दायरे में आया. मिली जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना पुलिस के सामने बता दी.
ADVERTISEMENT
फिलहाल पुलिस ने आरोपी 12 साल के लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है तो वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है.
ऐसे मिला मासूम का शव
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक मासूम का नाम युग यादव है. उसके पिता योगेंद्र यादव ने बताया, मैंने देखा तो मेरे बेटे के शरीर पर कपड़े नहीं थे और उसके सिर का हिस्सा कुचला पड़ा है. मेरा एक ही बेटा था. अभी उसका दाखिला एलकेजी में करवाया था. मृतक के पिता ने कहा कि मेरा बेटा 1 या 2 घंटे से गायब था. हमें उसकी लाश ही मिली.
12 साल के आरोपी बच्चे को है शराब और स्मैक का शौक
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बच्चे की उम्र 12 साल है. बच्चा छोटी उम्र में ही नशे में पड़ गया है. वह शराब और स्मैक करता है. आरोपी बच्चे ने घटना के बारे में सब कुछ बता दिया है. पुलिस ने आरोपी बच्चे को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने बताया, ‘थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले योगेंद्र यादव ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बच्चा गायब है. इस पर सिविल लाइन पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर जांच की और पूछताछ की. उसी दौरान योगेंद्र यादव का पड़ोसी जिसकी उम्र 12 साल है, उससे पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपी बच्चे ने कहा कि मैंने बच्चे को मारकर हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप के पास गड्ढे में फेंक दिया है.’
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, ‘पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. हत्या के दौरान जिस हथियार का इस्तेमाल हुआ, उसे भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी बच्चे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.’
ADVERTISEMENT