Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti News) जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां चोरों के हौसलें इतने बुलंद है कि उन्होंने गांव के एक पेड़ पोस्टर लगाकर चोरी करने का एलान किया है. यहीं नहीं चोरों ने पोस्टर में इसे रोकने के लिए गांव वालों की खुली चुनौती दी है. किसी अज्ञात शख्स द्वारा पोस्टर लगाकर ऐलान किया गया है कि 10 दिन के अंदर गांव में डाका डालेंगे. तुम लोग रोक सको तो रोक लो. ये पोस्टर पुलिस थाने से महज चंद कदम दूरी पर लगाए गए हैं.
ADVERTISEMENT
लगे धमकी भरे पोस्टर
बता दें कि ये पूरा मामला रुधौली थाना क्षेत्र के बिशुनपुरवा गांव का है, जहां पेड़ पर अज्ञात लोगों द्वारा एक पोस्टर चस्पा किया गया है. इसमें फिल्मी स्टाइल में पुलिस और ग्रामीणों को चैलेंज देते हुए लिखा है कि, ‘आने वाले 10 दिनों के अंदर हम अपने गैंग के साथ बहुत भयानक डाका डालेंगे. तुम सब कितनी रात जगोगे. कुछ चुनिंदा घरों घरों में भयानक लूटपाट की जाएगी. तुम सबके अंदर जितनी ताकत है लगा लो, लेकिन हम तुम्हारे गांव को लूट कर ही रहेंगे.’
पोस्टर से दहशत में आए लोग
पोस्टर लगते ही ये खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. जिसके चलते कुछ लोगों में दहशत भी है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करें. अब देखने वाली बात ये होगी कि रुधौली पुलिस इस चेतावनी को गंभीरता लेती है या अफवाह मानकर नजरअंदाज करती है. फिलहाल, इसे किसी शरारती तत्व की कारस्तानी मानी जा रही है. हालांकि, पुलिस ने जांच की बात कही है. बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व बिशुनपुरवा चौकी से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर एक गांव में चोरी हुई थी. महिला की नींद खुल जाने के बाद चोर उसके सिर पर हमला करके फरार हो गए थे. ऐसे में पोस्टर की घटना ने लोगों में खौफ कर दिया है.
अब पूरा गांव जाग कर दे रहा पहरा
गांव के प्रधान ने कहा कि जिस तरह से चोरों के द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं उससे तो यही लगता है कि चोर काफी निडर होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. हम गांव के सभी लोग रात-रात भर जगकर अपनी जान और माल की सुरक्षा कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि चोरों को लेकर पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. साथ ही सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया गया है कि हमेशा एलर्ट मोड पर रहें. ग्रामीणों की हर सूचना को गम्भीरता से लें. ग्राम प्रहरियों को भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT