Saharanpur News: सहारनपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां जनकपुरी थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा धाम कॉलोनी में एक युवक ने कथित तौर पर अपनी सास और पत्नी को आग के हवाले कर दिया. आपको बता दें कि सास की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी की पत्नी 90% तक आग में झुलस गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
मिली जानकारी के अनुसार, शामली निवासी नितिन राजमिस्त्री का काम करता है. बताया जा रहा है कि सास और दामाद नितिन के बीच पत्नी को मायके से ले जाने को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि गुस्साए नितिन ने सास और अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर इस घटना को अंजाम दे दिया. इसके चलते बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि नितिन की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई है. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस ने क्या बताया?
SP सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया, “पुलिस को आज (शनिवार) सुबह सूचना मिलती है कृष्णा कॉलोनी के एक घर में आग लग गई है. जब पुलिस मौके पर पहुंचती है, तो पता चलता है कि एक किराए का मकान है जिसमें दो महिलाएं थीं. 45 वर्षीय महिला की मौत हो चुकी थी जबकि उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 80…90% जल चुकी है.”
उन्होंने आगे बताया, “प्रथम दृष्टया पता चला है कि नितिन जो शामली का रहने वाला है उसने रितिक के साथ शादी करी थी. शादी के बाद कुछ घरेलू मनमुटाव के कारण रितिका शामली से यहां गई. नितिन का रितिका को घर से ले जाने के मामले में झगड़ा हुआ था. और नितिन ने आज सुबह 5:00 बजे पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे यह पूरी घटना हुई. आरोपी का भी इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT