सहारनपुर: रेल पटरी पर मिला युवक का शव, पुलिस बोली आत्महत्या, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

भाषा

• 04:48 AM • 07 Nov 2022

Saharanpur News: सहारनपुर जिले में रविवार को रेल पटरी पर पुलिस ने एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया. परिजनों ने युवक की हत्या…

UPTAK
follow google news

Saharanpur News: सहारनपुर जिले में रविवार को रेल पटरी पर पुलिस ने एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया. परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है, हालांकि पुलिस इसे प्रथमद्रष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है. पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना जनकपुरी के अंतर्गत आईटीसी आवास के पास रेलवे ट्रैक से आज एक युवक का शव बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि शव की शिनाख्त उसके पास से बरामद आधार कार्ड से की गई. मांगलिक ने कहा कि युवक की पहचान थाना फतेहपुर के ग्राम साहबपुरा के मुदस्सिर (22) के रूप में हुई है.

मृतक के पिता रिजवान का कहना है कि उनका बेटा चार नवंबर को काम की तलाश में सहारनपुर आया था और वह दो दिन से घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई. रिजवान ने कहा कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है.

वहीं पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है. मांगलिक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी. उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है.

सहारनपुर: महिला की आंख में पाऊडर झोंक बेटे को ले भागा बदमाश, घटना CCTV में हुई कैद

    follow whatsapp