सहारनपुर जिले में एक युवक द्वारा दहेज के लिए अपनी पत्नी की पिटाई करने और एक बार में तीन तलाक बोलकर तलाक देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि थाना कुतुबशेर क्षेत्र की इनाम कॉलोनी निवासी एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में दिए आवेदन में कहा है कि उसका निकाह दो वर्ष पूर्व गागलहेड़ी के एक युवक से हुआ था और उसके परिजनों ने निकाह में 20 लाख रुपये खर्च किया था.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि ससुराल वालों ने दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया और तीन जुलाई की रात पति, सास, ससुर, ननद और देवर ने दहेज के लिए उसकी पिटाई की. महिला ने आरोप लगाया कि और दहेज की मांग पूरी करने से मना करने पर उसके पति ने एक बार ही तीन तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया.
महिला ने थाना कुतुबशेर में पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सहारनपुर: पूर्व MLC हाजी इकबाल के 3 मकानों पर चला ‘बाबा का बुल्डोजर’, ये वजह आई सामने
ADVERTISEMENT