Sambhal News: यूपी के संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में घर से नमाज पढ़ने निकले दूध कारोबारी का शव खून से लथपथ हालत में दूसरे इलाके में एक घर के अंदर मिला. बता दें कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और मौके से दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं, युवक की मौत को लेकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
दरअसल, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कुरैशियान मोहल्ले निवासी दूध व्यापारी दानिश नामक युवक रविवार सुबह 6 बजे अपने घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला था. इसके बाद दानिश का शव खून से लथपथ हालत में चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मण गंज मोहल्ले के निवासी युवक परवेज के घर में मिला. यहां से परवेज ने ही दानिश के शव को खून से लथपथ हालत में एंबुलेंस के द्वारा चंदौसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, तो डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर चंदौसी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी हुई मिली, जिसको देखकर युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बता दें कि जानकारी मिलने पर सीओ चंदौसी दीपक तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, पुलिस युवक की मौत को लेकर कई एंगल से जांच में जुटी हुई है. वहीं मृतक युवक का भाई दबी जुबान से हत्या की आशंका की तरफ भी इशारा कर रहा है.
संभल: बीच सड़क से छात्र का दिन-दहाड़े अपहरण की कोशिश, शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बाचाया
ADVERTISEMENT