उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur news) जिले में एक महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. महिला ने मामले में पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से पति प्रताड़ना की हदें पार कर देता था. अप्राकृतिक यौन संबंध से आए दिन लेकर मारपीट करता था. आरोप है कि पति ने महिला से तीन तलाक ले लिया फिर हलाला के नाम पर छोटे भाई से निकाह कराकर दोनों भाई गैंगरेप करने लगे.
ADVERTISEMENT
महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में फरीदपुर के रहने वाले एक युवक से हुई थी. महिला ने कहा कि शादी के बाद से पति जबरन उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था. महिला विरोध करती तो उसे बुरी तरह से मारता-पीटता था. पति ये सब अक्सर करता था. पति की हरकतों से महिला का जीना दूभर हो गया था. इधर एक साल पहले पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया.
मौलवी को बात पता चली तो…
महिला ने अपने आरोप में बताया कि जब बात मौलवी को पता चली तो उसने उस तलाक को जायज करार दिया. इधर पति दोबारा महिला को अपने साथ रखना चाहता था पर मौलवी बिना हलाला के स्वीकार करने से मना कर दिया.
फिर पति ने अपने छोटे भाई से महिला का निकाह पढ़ाया और हलाला के नाम पर उसका यौन शोषण होता रहा. महिला का आरोप है कि पति और देवर दोनों मिलकर गैंगरेप करने लगे. महिला ने विरोध किया तो उसे पीटा गया. पीड़िता का कहना है कि ये सब वो 6 महीने तक सहती रही.
तीन तलाक गैरकानूनी फिर भी महिला से अत्याचार?
केंद्र सरकार ने कानून बनाकर तीन तलाक को गैर कानूनी करार दिया है. इन सब के बावजूद महिलाओं का उत्पीड़न लगातार जारी है. फिलहाल अब यह महिला सरकार से गुहार लगा रही है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसी दूसरी महिला का उत्पीड़न ना हो सके.
कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया मामला
पीड़िता का दावा है कि पहले पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. बाद में कोर्ट के आदेश पर आरोपी और उसके भाई के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, उत्पीड़न और दहेज प्रथा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.
शाहजहांपुर: पति बनाता है अप्राकृतिक शारीरिक संबंध- महिला ने परिवार पर लगाया रेप का आरोप
ADVERTISEMENT