UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पिज्जा हब रेस्टोरेंट में युवती की लाश मिली थी. युवती की लाश पिज्जा हब रेस्टोरेंट के ऊपर बने कमरे में मिली थी. मृतका पेशे से नर्स थी. जांच में सामने आया था कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई थी. बता दें कि पिज्जा हब रेस्टोरेंट में युवती की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पुलिस ने पिज्जा हब रेस्टोरेंट के मालिक और युवती के प्रेमी के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद युवती की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने पिज्जा हब रेस्टोरेंट के मालिक को तो गिरफ्तार कर लिया है. मगर युवती का प्रेमी अभी भी फरार है.
घटना से हिल गया था शाहजहांपुर
दरअसल ये पूरा मामला बीते गुरुवार सामने आया था. यहां देर शाम चौक कोतवाली क्षेत्र के केरुगंज के पास पिज्जा हब रेस्टोरेंट के ऊपर बने कमरे में निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करने वाली युवती की लाश मिली थी. जांच में सामने आया था कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई है.
जांच में सामने आया है कि पिज्जा हब रेस्टोरेंट के ऊपर कमरे बने हुए थे, जो किराएं पर दिए जाते थे. इसी कमरे में युवती की लाश बरामद की गई थी. इस पूरे मामले में मृतका के परिजनों ने युवती के प्रेमी शुभम शुक्ला और पिज्जा हब रेस्टोरेंट के मालिक समेत 2 अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप और हत्या की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस की 3 टीम मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. उसकी तलाश में पुलिस की 3 टीम लगी हुई हैं. बता दें कि मृतका और उसका प्रेमी शुभम शुक्ला, दोनों ही पीलीभीत के पूरनपूर के रहने वाले हैं.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवती के कथित प्रेमी शुभम शुक्ला और रेस्टोरेंट मालिक समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज किया है. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT