UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां कंप्यूटर सेंटर में क्लास ले रही एक महिला टीचर को छात्र ने गोली मार दी. गोली लगते ही महिला टीचर घायल होकर गिर पड़ी और क्लास में अफरा-तफरी मच गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि महिला टीचर की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने पीड़िता को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि महिला टीचर की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी छात्र की तलाश भी शुरू कर दी है.
कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का पूर्व छात्र है आरोपी
ये हैरान कर देने वाला मामला बिजनौर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला टीचर कोमल क्लास में छात्रों को पढ़ा रही थीं. तभी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का पूर्व छात्र आया और उसने महिला टीचर पर गोली चला दी.
गोली की आवाज सुनते ही कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के कर्मी फौरन क्लास में पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर सन्न रह गए. महिला टीचर घायल अवस्था में जमीन पर गिरी हुई थी. घायल महिला को फौरन अस्पताल ले जाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
अब कैसी है पीड़िता?
बताया जा रहा है कि पीड़िता को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. गोली महिला टीचर के पेट में लगी है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल डॉक्टर उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पुलिस भी आरोपी छात्र की तलाश में जुट गई है. आरोपी ने गोली क्यों चलाई? ये अभी तक सामने नहीं आया है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस छात्र ने गोली मारी है, उसका नाम प्रशांत है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
ADVERTISEMENT