Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला ने कथित रूप से अंधविश्वास के चलते अपने चार माह के बेटे की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के धनऊडीह गांव की निवासी मंजू (35) ने पूर्वाह्न करीब नौ बजे अंधविश्वास के चलते अपने चार माह के बेटे को फावड़े से काट दिया. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी महिला अक्सर बीमार रहती थी और अपनी बीमारी से निजात पाने के लिए उसने कथित रूप से अंधविश्वास में बेटे की बलि दे दी. पुलिस फिलहाल आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि ये घटना सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धनऊडीह गांव की है. यहां का रहने वाला शिवकुमार कानपुर में श्रमिक के रूप में काम करता है. उसकी पत्नी मंजू देवी गांव में ही रहती है. आरोप है कि रविवार की सुबह लगभग 9 बजे गांव में काली प्रतिमा के सामने मंजू ने अपने 4 माह के बच्चे प्रीतम की फावड़े से काट कर बलि दे दी.
ग्रामीण बता रहे है मंजू देवी कुछ मानसिक विक्षिप्त है और अक्सर वो उलूल-जूलूल हरकत करती रहती थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला मंजू देवी को हिरासत में ले लिया. 4 माह के बच्चे के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है.
ग्रामीण ने दबी जुबान से ये बताया कि किसी तांत्रिक के चक्कर में मंजू देवी लंबे समय से पड़ी थी और मनोकामना पूरी करने के लिए तांत्रिक के कहने पर अपने बच्चे की उसने बलि दे दी. हालांकि ये तांत्रिक कौन है ये किसी को नहीं पता. फिलहाल मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
मेनका गांधी ने PM आवास योजना में धांधली की खोली पोल, सुलतानपुर में इनते लोगों के हटवाए नाम
ADVERTISEMENT