उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला सामने आया है. बुधवार को घर से निकले 14 वर्षीय एक किशोर की देर रात शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में मृतक के फूफा और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. SP संकल्प शर्मा ने बताया कि आरोपियों का कहना है कि मृतक का पिता राममूरत यादव जो रिश्ते में उनका साला लगता है, वो अक्सर ताने मारा करता था. इसलिए आरोपी ने उसके बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बड़हलगंज कोतवाली के सीधे गौर के रहने वाले फूफा सौदागर यादव पुत्र रामधारी यादव और फुफेरे भाई धर्मेंद्र यादव पुत्र सौदागर यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि थाना एकौना क्षेत्र के ग्राम बकरुआ निवासी राम मूरत यादव ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में कहा गया था कि उसका बेटा रोशन यादव एक फरवरी से लापता है. पिता ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद जब बेटे का का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसी बीच लड़के के पिता के मोबाइल पर अनजान नम्बर से मेसेज कर एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई और रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी.
वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे उसका शव नगवा गांव के समीप झाड़ी में मिला. पुलिस की पूछताछ में आरोपी फूफा और उसके बेटे ने घटना कबूल किया.
SP संकल्प शर्मा ने बताया कि गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सीधेगौर निवासी सौदागर यादव और उनक बेटे धर्मेंद्र यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल देने के बहाने रोशन को गांव के बाहर बुलाया. जिसके बाद हत्या कर शव को नगवा गांव के निकट झाड़ी में छिपा दिया. मृतक रोशन और फूफेरा भाई धर्मेंद्र अक्सर साथ ही रहते थे. उन्होंने बताया कि आरोप है कि मृतक के पिता सौदागर की सारी जमीन बिकवा दी, जिसके बाद सौदागर अपने रिश्तेदारी यानी ससुराल में साले राममूरत यादव के घर पर रहता था.राममूरत यादव धर्मेंद्र को अक्सर यह ताने मारता था कि तुमने जमीन बिकवा कर बाप को सड़क पर ला दिया है. यह बात सौदागर-धर्मेंद्र को नागवार लगती थी जिसके चलते इन्होंने ये कदम उठाया.
UP वालों के लिए खुशखबरी, नहीं लगाने पड़ेंगे दिल्ली के चक्कर, अब लखनऊ से ही मिल जाएगा वीजा
ADVERTISEMENT