बिजनौर: घर से कैश और जेवर लेकर निकली युवती की पेड़ से लटकी मिली लाश

संजीव शर्मा

• 05:04 PM • 15 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 14 नवंबर की देर रात घर से कैश और जेवर लेकर निकली युवती की घर से कुछ दूर पेड़ पर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 14 नवंबर की देर रात घर से कैश और जेवर लेकर निकली युवती की घर से कुछ दूर पेड़ पर लटकी लाश मिली. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

जिले के नगीना देहात थाने की एक गांव की रहने वाली युवती देर रात घर से कुछ रुपये और जेवर लेकर निकली थी. इसकी जानकारी उसके परिजनों को सुबह हुई.

पुलिस के अनुसार, गांव के ही एक युवक से युवती के प्रेम संबंध की बात कही गई. जिसके साथ जाने का जिक्र तहरीर में किया गया है.

पुलिस इस मामले में जानकारी करने में जुटी है कि आखिर लड़की की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है क्योंकि युवती की जैकेट पर मिट्टी भी लगी हुई है. जिसको देखकर लगता है कि पहले युवती को जमीन में लेटा कर मारने के बाद लटकाया गया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

इस मामले को लेकर एसपी देहात रामअर्ज का कहना है कि घटना की सूचना के बाद मेरे और सीओ के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. युवती के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है.

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या? दोनों आरोपी गिरफ्तार

    follow whatsapp