फतेहपुर: छात्रा से छेड़खानी करने के आरोपी को मारी गोली, 4 के खिलाफ केस दर्ज

भाषा

• 01:14 PM • 29 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सुसवन बुजुर्ग गांव में बुधवार, 29 दिसंबर को एक युवक को कुछ लोगों ने गोली…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सुसवन बुजुर्ग गांव में बुधवार, 29 दिसंबर को एक युवक को कुछ लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक पर एक छात्रा से छेड़खानी करने का आरोप है.

यह भी पढ़ें...

असोथर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीनदयाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक छात्रा अन्य छात्राओं के साथ विद्यालय से अपने घर लौट रही थी, तभी उसी गांव के रहने वाले जितेन्द्र यादव ने शराब के नशे में उसके साथ कथित तौर पर छेड़खानी की थी.

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह छात्रा के परिजन जितेंद्र यादव के घर पहुंच गए, जिससे दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इसी दौरान किसी ने गोली चला दी, जो जितेंद्र को लगी है. उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले पूर्व प्रधान रामचेत लोधी सहित चार नामजद लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश (307) का मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, मामले की जांच की जा रही है.

कासगंज में दरिंदगी! ’20 रुपये का लालच देकर 9 साल की मासूम से रेप’, 40 वर्षीय आरोपी फरार

    follow whatsapp