शामली: महिला की हत्या करने के आरोप में उसकी बेटी समेत चार लोग गिरफ्तार

भाषा

• 08:59 AM • 07 Feb 2022

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने 55 वर्षीय एक महिला की हत्या करने के आरोप में उसकी बेटी और दामाद समेत चार लोगों…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने 55 वर्षीय एक महिला की हत्या करने के आरोप में उसकी बेटी और दामाद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ऊषा देवी कांधला थाना क्षेत्र के तहत शामली में रामपुर खेड़ी गांव के जंगल में 31 जनवरी को मृत मिली थीं.

पुलिस अधीक्षक सुरीति माधव ने बताया कि ऐसा आरोप है कि देवी की बेटी प्रियंका ने अपने पति शिवम और दो अन्य लोगों राजेंद्र और नौशाद की मदद से अपनी मां की गला घोंटकर हत्या की थी.

उन्होंने कहा कि प्रियंका ने अपनी मां की मर्जी के खिलाफ तीन साल पहले शिवम से शादी की थी. देवी ने उनकी शादी को स्वीकार नहीं किया था, जिससे प्रियंका नाराज थी और उसने अपनी मां की हत्या करने का फैसला किया.

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

बागपत में दादा-पोते की गोली मार कर हत्या

    follow whatsapp