उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने 55 वर्षीय एक महिला की हत्या करने के आरोप में उसकी बेटी और दामाद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ऊषा देवी कांधला थाना क्षेत्र के तहत शामली में रामपुर खेड़ी गांव के जंगल में 31 जनवरी को मृत मिली थीं.
पुलिस अधीक्षक सुरीति माधव ने बताया कि ऐसा आरोप है कि देवी की बेटी प्रियंका ने अपने पति शिवम और दो अन्य लोगों राजेंद्र और नौशाद की मदद से अपनी मां की गला घोंटकर हत्या की थी.
उन्होंने कहा कि प्रियंका ने अपनी मां की मर्जी के खिलाफ तीन साल पहले शिवम से शादी की थी. देवी ने उनकी शादी को स्वीकार नहीं किया था, जिससे प्रियंका नाराज थी और उसने अपनी मां की हत्या करने का फैसला किया.
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
बागपत में दादा-पोते की गोली मार कर हत्या
ADVERTISEMENT