उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से एक युवती को गिरफ्तार किया गया है जिस पर प्रेमी की चार लाख रुपये की सुपारी देने का आरोप है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मामले में सुपारी लेने वाला शूटर फरार है.
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा, बीटा-2 थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के राज नगर की रहने वाली युवती प्रमिला चौहान का जौनपुर के रहने वाले अंकुर सिंह से प्रेम संबंध था. लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, और प्रेम संबंध टूट गया.
उन्होंने बताया कि इससे नाराज प्रमिला ने अंकुर की हत्या के लिए ग्रेटर नोएडा के रहने वाले कौशलेंद्र और भोला नामक दो लोगों को चार लाख रुपये में सुपारी दी थी.
सिंह के मुताबिक मंगलवार को प्रमिला दोनों शूटरों के साथ जौनपुर अंकुर की हत्या के लिए जा रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गई, और पुलिस ने प्रमिला को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वांइट पर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, दोनों शूटर फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
आजमगढ़ में डबल मर्डर से हड़कंप, पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
ADVERTISEMENT