अमरोहा में महिला की सिर कटी लाश मिली, इलाके में सनसनी

बीएस आर्य

• 11:41 AM • 15 Nov 2021

अमरोहा के आदमपुर थाने क्षेत्र के ढकेला गांव में एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लाश…

UPTAK
follow google news

अमरोहा के आदमपुर थाने क्षेत्र के ढकेला गांव में एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लाश को बुरी तरह क्षत-विक्षत किया गया है. महिला के हाथ को काट कर लाश से दूर फेंक दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मृतक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कर उसके सिर को दूर फेंका गया है.

मामले को लेकर हसनपुर के डिप्टी एसपी सतीश चंद्र पांडे ने बताया कि थाना आदमपुर के ढकेला गांव के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बुलंदशहर: अदालत ने दो वर्षीय बच्ची से रेप और उसकी हत्या के दोषी को मौत की सजा सुनाई

    follow whatsapp