Kanpur News: दीपक ठेले पर चाट बेचकर किसी तरह से अपने परिवार को पाल रहा था. उसकी ना किसी से लड़ाई थी और ना ही किसी से विवाद था. उसका एक 4 साल का बेटा भी था, जिसे वह पढ़ा-लिखा कर कुछ बनाना चाहता था. वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता और हर रोज चाट का ठेला लगाता. मगर बीते 18 जनवरी के दिन दीपक की लाश पुलिस को सड़क किनारे खेत में पड़ी मिली.
ADVERTISEMENT
किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि कोई दीपक की भी हत्या कर सकता है. सभी का कहना था कि उसका किसी से कोई विवाद या लड़ाई नहीं है. वह तो मेहनत करता और चाट का ठेला लगाता था. कभी किसी से खराब नहीं बोलता और ना ही किसी से संबंध खराब करता था. ऐसे में कोई दीपक को क्यों मारेगा? पुलिस भी इस केस में उलझ गई, क्योंकि दीपक का कोई दुश्मन था ही नहीं. मगर अब पुलिस ने इस केस में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.
हत्या की ये कहानी आई सामने
बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस को जांच के दौरान एक नंबर सर्विलांस की मदद से मिला. इस नंबर से मृतक की पत्नी कामिनी ऊर्फ मालती के मोबाइल पर कई बार फोन आता था. ऐसे में पुलिस का शक पत्नी पर गया. पुलिस ने उस मोबाइल नंबर से कॉल करने वाले युवक को भी पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने दोनों से सख्त पूछताछ की.
इस दौरान सामने आया कि मृतक दीपक की पत्नी कामिनी का प्रेम प्रसंग शादी से पहले रवि नामक युवक से चल रहा था. रवि कामिनी से शादी करना चाहता था और उसको फोन करता था. दीपक इसका विरोध करता था. यही बात रवि को खराब लगती थी. फिर रवि और मृतक की पत्नी ने दीपक को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई. हत्या वाले दिन दीपक चाट बेचकर घर जा रहा था. तभी रवि ने पीछे से उसपर हथौड़े से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. अब पुलिस ने मृतक दीपक की पत्नी और उसके प्रेमी रवि को जेल भेज दिया है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया, “जांच में सामने आया था कि मृतक की पत्नी का रवि नामक युवक से संबंध था. वह औरैया का रहने वाला है. इसी को लेकर दीपक की हत्या हुई थी. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT