नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों से पता चला है कि 2020 में सबसे ज्यादा रेप केस के मामले में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर रहा. उत्तर प्रदेश में पिछले साल रेप के 2769 केस दर्ज हुए. इस मामले में उससे ऊपर राजस्थान ही रहा, जहां 2020 में रेप के 5310 केस दर्ज हुए.
ADVERTISEMENT
2020 में उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में 2339 और महाराष्ट्र में 2061 रेप केस दर्ज हुए. पूरे देश में पिछले साल रेप के प्रतिदिन औसतन करीब 77 मामले दर्ज किए गए. इस तरह भारत में पिछले साल ऐसे कुल 28046 केस दर्ज हुए.
हालांकि उत्तर प्रदेश में 2019 के मुकाबले 2020 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है.
2019 में यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 59853 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2020 में राज्य के लिए यह आंकड़ा 49385 केस दर्ज होने का रहा.
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में उत्तर प्रदेश में
-
रेप/गैंगरेप के साथ मर्डर के 31 केस दर्ज हुए.
-
महिलाओं के अगवा/अपहरण होने के कुल 9109 मामले दर्ज हुए.
-
रेप की कोशिश के 251 केस दर्ज हुए.
-
1961 के दहेज रोधी कानून के तहत 3031 केस दर्ज हुए.
पूरे देश की बात करें तो 2020 के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 371503 मामले दर्ज किए गए, यह आंकड़ा 2019 की तुलना में 8.3 फीसदी की गिरावट दिखाता है.
भुट्टा खिलाने के बहाने छत पर ले जाकर 6 साल की मासूम से किया रेप, आरोपी युवक अरेस्ट
ADVERTISEMENT