SI परीक्षा देकर लौट रही युवती के साथ चलती कार में ‘गैंगरेप’, घायल हालत में सड़क किनारे छोड़ा

भाषा

• 02:47 AM • 25 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा देकर लौट रही मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र की एक युवती के साथ चार युवकों ने…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा देकर लौट रही मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र की एक युवती के साथ चार युवकों ने चलती कार में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कथित तौर पर गैंगरेप किया गया. पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र ने बताया कि कोसीकलां क्षेत्र निवासी एक युवती की सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हुई थी. वह युवक उसे पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा दिलाने कार से आगरा ले गया था.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह घटना आगरा से परीक्षा देकर लौटने के दौरान हुई. हालांकि, जाने के दौरान कार में युवक के अलावा केवल एक चालक ही था, लेकिन वापसी में उसके चार अन्य साथी भी थे. अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवती के कार में बैठने के कुछ देर बाद ही उससे छेड़छाड़ करने लगे. आरोप है कि विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की गई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र ने बताया कि आरोपी पीड़िता को राजमार्ग के किनारे ही बुरी तरह से घायल हालत में छोड़ गए, जिसकी जानकारी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसके घरवालों को दी.

बाद में परिजनों ने पीड़िता को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. पुलिस ने पीड़िता के भाई की ओर से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी संजीव त्यागी के मुताबिक, पीड़िता उस युवक का केवल फोन नंबर बता पा रही है, जिससे उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. वह उस युवक के बारे में और कुछ नहीं जानती है.

नोएडा: दलित महिला से ‘गैंगरेप’ के मामले में मुख्य आरोपी अरेस्ट, परिजन ने की फांसी की मांग

    follow whatsapp