वाराणसी: एक तरफा प्यार में आशिक ने उतारा युवक को मौत के घाट, जानें पूरा मामला

रोशन जायसवाल

• 02:49 PM • 24 Dec 2022

एक तरफा प्यार कितना खतरनाक हो सकता है, इसका असर वाराणसी में उस वक्त देखने को मिला जब पुलिस ने दो हफ्ते पुराने एक मर्डर…

UPTAK
follow google news

एक तरफा प्यार कितना खतरनाक हो सकता है, इसका असर वाराणसी में उस वक्त देखने को मिला जब पुलिस ने दो हफ्ते पुराने एक मर्डर केस का खुलासा किया. हत्यारा कोई और नहीं, उसी गांव का कमलेश कुमार उर्फ कुमेश राजभर निकला जो उसी युवती को दिल दे बैठा था जिससे 22 वर्षीय श्रवण राजभर प्यार करता था.

यह भी पढ़ें...

अंत में कुमेश राजभर ने अपने साथियों के साथ मिलकर श्रवण की हत्या कर डाली. जिस केस का पुलिस ने आज खुलासा करके हत्यारोपियों को सामने पेश किया. घटना वाराणसी के लंका थाना के मलहिया बबुरहनी गांव की है.

मार्च 8, 2022 को शाम समय करीब 8.30 बजे मलहिया बबुरहनी गायत्री नगर अंडर पास हाइवे के पास एक युवक (मृतक श्रवण राजभर उम्र करीब 22 वर्ष) की अज्ञात लोगों द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.

इस सनसनीखेज घटना के सफल अनावरण DCP काशी RS गौतम ने किया और बताया कि मृतक श्रवण राजभर का संबंध गांव के ही एक लड़की से था, उसी लड़की से घटना में संलिप्त अभियुक्त कमलेश कुमार उर्फ कुमेश राजभर का भी संबंध था.

DCP काशी RS गौतम के मुताबिक, कमलेश उर्फ कुमेश को उस लड़की से श्रवण राजभर का संंबंध होने से गहरी आपत्ति थी जिसके लिए उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने साथियों योगेश्वर राजभर उर्फ राजा राय उर्फ बंगाली और एक अन्य नाबालिग अभियुक्त के साथ मिलकर श्रवण राजभर को मारने की योजना बनाई.

योजना के अनुसार कमलेश उर्फ कुमेश घटना के दो दिन पहले श्रवण राजभर को मलहिया पुलिया के नीचे शराब पीने के बहाने बुलाया था, लेकिन किसी कारण से उस दिन घटना को अंजाम नहीं दे सका, फिर दो दिन बाद दिनांक 8.3.2022 को कमलेश राजभर उर्फ कुमेश अपने साथियों के साथ शराब पीने और पार्टी करने के लिए श्रवण राजभर को मलहिया पुलिया के पास बुलाया. उसके बुलाने पर श्रवण राजभर स्कूटी से मलहिया पुलिया के पास आकर बबुरहनी के पास अपनी स्कूटी जैसे ही खड़ी किया. कुमेश राजभर और उसके साथियों ने पेट में चाकू मारकर और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

DCP काशी के मुताबिक, हत्या में शामिल कुमेश और उसके एक साथी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और उनके पास से आलाकत्ल चाकू भी बरामद हो चुका है, जबकि एक अभी भी एक आरोपी फरार है.

वाराणसी: 3 वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने किया ‘रेप’, जांच में जुटी पुलिस

    follow whatsapp