Hamirpur News: यूपी में हमीरपुर जिले की पुलिस ने साल 2022 में 5 हजार से अधिक अभियुक्तों को जेल भेजा और कोर्ट में पैरवी करते हुए हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार के 115 से अधिक आरोपियों को सजा दिलाई. इतना ही नहीं गैंगस्टर एक्ट में 20 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5,80,91,572 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई. एनडीपीएस एक्ट में 199 अभियुक्तों से 1209,900 किलो ग्राम नशीले पदार्थ बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब 362,97,300 रुपये है. पुलिस ने अपने रिपोर्ट कार्ड में मादक पदार्थ की बरामदगी भी दिखाई, जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 63 लाख रुपये आंकी गई है.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि वर्ष 2022 काफी चुनौती पूर्ण रहा, लेकिन उसमें उन्हें काफी हद तक कामयाबी भी हांथ लगी है. पुलिस ने बीते साल में गैंगस्टर एक्ट के 37 मुकदमे दर्ज किए. इन मुकदमों में 138 लोगों को जेल भेजा गया, जिनकी 5 करोड़ 80 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई. एनडीपीएस एक्ट में 186 मामले दर्ज किए गए और 12 क्विंटल से अधिक नशीला पदार्थ बरामद किया गया जिसकी कीमत 3 कोरोड़ रुपये से भी अधिक है. अवैध असलहों के विरुद्ध कार्यवाही में 350 मुकदमे दर्ज हुए, जिसमें 362 अभियुक्त गिरफ्तार हुए, इनके पास से 432 पिस्टल बरामद हुईं. साथ ही 10 असलहा फैक्ट्रियों का भी भंडाफोड़ किया गया है.
हमीरपुर एसपी ने यह भी बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाई में 292 केस पंजीकृत हुए. इनमें एक हजार से अधिक अभियुक्त गिरफ्तार हुए. साथ ही 9 हजार लीटर शराब भी बरामद की गई, जिसे नष्ट किया गया. पुलिस ने कोर्ट में प्रभावी पैरवी करते हुए 231 आरोपियों को सजा दिलाई, जिसमें पॉक्सो एक्ट, हत्या, लूट, डकैती के आरोपी हैं. पुलिस ने इनामी बदमाशों के विरुद्ध भी कार्रवाई की और 50 आरोपी गिरफतार किए.
वहीं, पुलिस ने जुआ अधिनियम में भी कार्रवाई करते हुए 392 मुकदमे पंजीकृत किए, जिसमें 1399 जुआरी गिरफ्तार हुए.
आपको बताते चलें कि जनपद में अवैध असलहों और असलहा फैक्ट्रियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के क्रम में 350 मुकदमा पंजीकृत किए गए. कुल 362 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 8 SSBL, 8 रिवॉल्वर, 432 पिस्टल, 5 रायफल, 470 कारतूस, 329 किलोग्राम बिस्फोटक और 10 असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया गया. साथ ही सोशल मीडिया पर अवैध असलहों के साथ प्रदर्शन करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई.
हमीरपुर: पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रही महिला की मारुति वैन से कुचल कर हत्या, जानें
ADVERTISEMENT