भेष बदलकर क्या बड़ा काम करना चाहती थी अतीक की पत्नी शाइस्ता, जो आखिर में हो गया फ्लॉप?

यूपी तक

11 May 2023 (अपडेटेड: 11 May 2023, 11:02 AM)

Shaista Parveen News: 15 अप्रैल को प्रयागराज में एक बड़ी घटना घटी. इस दिन माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने…

UPTAK
follow google news

Shaista Parveen News: 15 अप्रैल को प्रयागराज में एक बड़ी घटना घटी. इस दिन माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने मीडिया के कैमरों के सामने नृशंस हत्या कर दी. यह घटना तब घटी जब पुलिस दोनों भाइयों को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जा रही थी. इसके ठीक एक दिन बाद 16 अप्रैल को कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में अतीक और अशरफ को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. वहीं, अब पुलिस को पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही अतीक की पत्नी और 50000 रुपये की इनामिया शाइस्ता परवीन भेष बदलकल कब्रिस्तान आना चाहती थी. वह आखिरी बार अपने पति को देखना चाहती थी. मगर पुलिस के कड़े पहरे ने उसका यह प्लान फ्लॉप कर दिया.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, पुलिस को पता चला था उमेश पाल हत्याकांड में असद के मोबाइल और एटीएम को लखनऊ में इस्तेमाल करने वाला उसका करीबी दोस्त अतिन जफर शाइस्ता परवीन और शूटर साबिर का भी बड़ा मददगार है. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन और साबिर जनाजे में शामिल होने के लिए अतिन जफर के घर में ही रुके थे. वे दोनों भेष बदलकर कब्रिस्तान जाने के लिए तैयार थे, मगर पुलिस का बंदोबस्त देखकर वह फिर जनाजे में शामिल होने की हिम्मत नहीं जुटा पाए.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे दिन यानी 17 अप्रैल को शाइस्ता और साबिर कहीं चले गए. इतना ही नहीं 2 मई को भी साबिर फिर जफरुल्लाह के घर पहुंचा था लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो गया.

कौन है अतिन जफर?

बता दें कि अतीन का पिता जफरुल्लाह अतीक अहमद के बेटे उमर के साथ लखनऊ जेल में बंद है. उसके ऊपर लखनऊ के व्यापारी मोहित जायसवाल का अपहरण कर देवरिया जेल ले जाने का आरोप है. वहीं दूसरी तरफ जफरुल्लाह का बेटा अतिन जफर असद का दोस्त था जो लखनऊ के महानगर स्थित असद के फ्लैट में साथ ही रहता था. मगर उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब लखनऊ में पुलिस ने सरगर्मी से असद और उसके साथियों की तलाश शुरू की तो अतिन जफर प्रयागराज के खुल्दाबाद में स्थित अपने घर चलाया था. जहां पुलिस ने उसके पैसे से असद का मोबाइल और एटीएम बरामद कर धूमनगंज थाने में साक्ष्य छुपाने की एफआईआर दर्ज की है और उसे जेल भेज दिया गया है.

    follow whatsapp