गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की कथित रूप से आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में मंगलवार को 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है.
ADVERTISEMENT
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने 13 मार्च को फेसबुक पर आदित्यनाथ और मायावती की छेड़छाड़ की गई तस्वीर साझा की थी.
उन्होंने बताया कि स्थानीय जेवर पुलिस ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने पर स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आरोपी की पहचान जेवर थाना क्षेत्र के दयानतपुर गांव निवासी आमिर खान के रूप में हुई है. उसे सबौता अंडरपास के पास से मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया गया.’’
जेवर थाने के एसएचओ उमेश बहादुर ने बताया कि खान दिहाड़ी मजदूर है और उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जा रहा है.
उन्होंने पीटीआई/भाषा से कहा, ‘‘उसने छेड़छाड़ की गई तस्वीर साझा करने की वजह नहीं बताई है.’’
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नोएडा: 22 वर्षीय युवती से रेप के आरोप में पीजी मालिक गिरफ्तार
ADVERTISEMENT