लखनऊ यूनिवर्सिटी: अब हॉस्टल के बाहर रात 10 बजे के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे स्टूडेंट्स

सत्यम मिश्रा

• 09:26 AM • 18 Dec 2022

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने कैंपस के छात्रों के लिए एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने कैंपस के छात्रों के लिए एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थित छात्रावास के छात्र-छात्राएं रात 10 बजे के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे. साथ ही 10 बजे के बाद हॉस्टल में प्रवेश भी वर्जित रहेगा.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर ने यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों को आदेशित किया है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर बने सभी हॉस्टलों में रहने वाले छात्र और छात्राएं अगर रात 10 बजे के बाद केंपस हॉस्टल से बाहर जाते हैं या फिर 10 बजे के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस के हॉस्टल में प्रवेश करना चाहते हैं तो अनुमति नहीं दी जाएगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर ने यह कार्यवाही के भी आदेश दिए हैं कि अगर कोई छात्र या छात्राएं नियम के विरुद्ध कार्य करते हैं और उनको रात 10 बजे के बाद आने-जाने के समय में अगर पकड़ा जाता है या फिर तथ्यों के साथ शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर को 7 दिन की जेल, जानिए पूरा मामला

    follow whatsapp