Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां यूपी पावर कॉरपोरेशन के शक्ति भवन में फाइलों के बीच एक सांप निकल आया. इस सांप ने मौके पर मौजूद एक कर्मचारी को डस लिया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, कर्मचारी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी पावर कॉरपोरेशन के शक्ति भवन में चौथे तल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब फाइलों को निकालते समय उसके बीच में से सांप निकला आय. हालांकि यह सांप छोटा था और बच्चा लग रहा था.
सांप को देखते ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे डंडे, वाइपर और फंटी की मदद से उसे किनारे करके पकड़ लिया. इस दौरान कर्मचारियों ने सांप को उठाकर बाहर फैंक दिया. मगर इसी बीच अमितेश कुमार नामक एक कर्मचारी को सांप ने काट लिया. इसके बाद आनन फानन में उन्हों सिविल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां पर उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT