लखनऊ में फाइलों के बीच छिपे सांप ने कर्मचारी को डसा, फिर ये सब हुआ

आशीष श्रीवास्तव

• 02:48 AM • 26 Sep 2023

लखनऊ में यूपी पावर कॉरपोरेशन के शक्ति भवन में फाइलों के बीच एक सांप निकल आया. इस सांप ने वहां मौजूद एक कर्मचारी को डस लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां यूपी पावर कॉरपोरेशन के शक्ति भवन में फाइलों के बीच एक सांप निकल आया. इस सांप ने मौके पर मौजूद एक कर्मचारी को डस लिया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, कर्मचारी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी पावर कॉरपोरेशन के शक्ति भवन में चौथे तल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब फाइलों को निकालते समय उसके बीच में से सांप निकला आय. हालांकि यह सांप छोटा था और बच्चा लग रहा था.

सांप को देखते ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे डंडे, वाइपर और फंटी की मदद से उसे किनारे करके पकड़ लिया. इस दौरान कर्मचारियों ने सांप को उठाकर बाहर फैंक दिया. मगर इसी बीच अमितेश कुमार नामक एक कर्मचारी को सांप ने काट लिया. इसके बाद आनन फानन में उन्हों सिविल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां पर उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

    follow whatsapp