बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के साले साले शरजील रजा को कोर्ट ने मंगलवार को 7 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है. प्रयागराज के जिला जज संतोष राय ने शरजील रजा की 7 दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर की है.
ADVERTISEMENT
डीजीसी क्रिमिनल गुलाबचंद अग्रहरि ने बताया कि 8 नवंबर शाम 5 बजे से 15 नवंबर दोपहर 2 बजे तक के लिए शरजील की कस्टडी रिमांड मंजूर हुई है. अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शरजील रजा को कस्टडी में लेकर मनी लांड्रिंग के दर्ज मुकदमे में पूछताछ करेगी.
साथ ही ईडी मनी लांड्रिंग केस में कस्टडी रिमांड पर लिए गए भांजे विधायक अब्बास अंसारी से शरजील का आमना-सामना कराएगी. 15 नवंबर दोपहर 2 बजे तक ईडी को सरजील रजा को कोर्ट में पेश करना होगा.
इस दौरान कोर्ट ने कुछ शर्ते भी लगाई हैं. कस्टडी रिमांड के दौरान शरजील को टार्चर नहीं किया जा सकेगा और उसके साथ गलत व्यवहार भी नहीं किया जा सकता है.
ईडी द्वारा कस्टडी रिमांड पर लेने से पहले शरजील का मेडिकल होगा. बता दें कि गाजीपुर जिला जेल से छूटने के बाद सोमवार देर शाम ईडी ने सरजील रजा को हिरासत में लिया था. हिरासत में लेने के बाद शरजील रजा को लेकर ईडी की टीम देर रात प्रयागराज स्थित कार्यालय पहुंच गई थी. शरजील रजा के प्रयागराज पहुंचने के बाद ईडी के अधिकारियों ने उससे रात भर पूछताछ की थी.
प्रयागराज: मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को लेकर ईडी की टीम जिला कोर्ट के लिए हुई रवाना
ADVERTISEMENT