उत्तर प्रदेश में शनिवार, 9 अप्रैल को विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस चुनाव में वाराणसी सीट पर दिसलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां एक तरफ बीजेपी ने डॉक्टर सुदामा पटेल को चुनाव में उतरा है, वहीं बाहुबली नेता बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह उनके खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोंक रही हैं. इस बीच यूपी तक ने अन्नपूर्णा सिंह से खास बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
बाहुबली नेता बृजेश सिंह की पत्नी ने कहा,
“महाराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) की सरकार ने महिलाओं के लिए जो कुछ किया है, पिछली कोई सरकार में आजतक नहीं हुआ है. उन्हीं लोगों के नक्शे-कदम पर मैं चलूंगी.”
अन्नपूर्णा सिंह
इस बार आप महाराज जी के कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं’ इस पर अन्नपूर्णा सिंह ने कहा, “खिलाफ की बात नहीं, ये तो देश-प्रदेश की बात है. वो (सीएम योगी) अगर देश प्रदेश के लिए अच्छा कर सकते हैं, तो मैं भी कर सकती हूं.”
‘आपको पति पर बाहुबल और धनबल का आरोप है, क्या इसका आप खंडन करेंगी?’ इसके जवाब में बृजेश सिंह की पत्नी ने कहा, “मुझे इस बात का कोई खंडन नहीं करना है, दुनिया देख रही है. दुनिया जानती है.”
आपको बता दें कि विधान परिषद चुनाव के लिए 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन बीजेपी के 9 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं, लिहाजा अब 27 सीटों पर वोटिंग चल रही है.
गौरतलब है कि राज्य विधानपरिषद की 36 सीट पिछली सात मार्च को संबंधित सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण रिक्त हो गई थीं. सदन में 37वीं सीट नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन की वजह से खाली हुई है.
प्रदेश की 100 सदस्यीय विधानपरिषद में इस समय बीजेपी के 35 सदस्य हैं, जबकि एसपी के 17, बीएसपी के चार और कांग्रेस, अपना दल निषाद पार्टी और निर्दल समूह का एक-एक सदस्य है. शिक्षक दल के दो सदस्य हैं, जबकि एक निर्दलीय सदस्य है.
MLC चुनाव से पहले अखिलेश का बड़ा एक्शन, इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
ADVERTISEMENT