अतीक से रोते हुए बोली थी शाइस्ता- असद का नाम नहीं आना चाहिए था, जवाब मिला- शेर का बेटा है

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

Atique ahmed and shaista parveen
Atique ahmed and shaista parveen
social share
google news

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक अहम जानकारी मिलने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार, बरेली जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ और शूटर मोहम्मद गुलाम नहीं चाहते थे कि असद उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हो. आरोप है कि अतीक का बेटा असद उन शूटरों में शामिल था, जिन्होंने उमेश पाल पर फायर झोंका था. वारदात के बाद से असद फरार चल रहा है और पुलिस ने उसपर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

अतीक की जिद पर असद ने चलाई गोली?

पुलिस के दावे के अनुसार, अतीक की जिद पर असद को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया गया और उससे गोली चलवाई गई थी. वहीं, जब उमेश पाल हत्याकांड में असद का नाम आया था तब सूत्रों के मुताबिक पत्नी शाइस्ता ने अतीक़ अहमद को साबरमती जेल में फोन किया था. असद का नाम और फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक अहमद से नाराजगी जाहिर की थी. मिली जानकारी के अनुसार, शाइस्ता ने रोते हुए कहा था कि ‘असद बच्चा है और उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था.’

अतीक बोला- ‘असद ने शेरों वाला काम किया है’

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाइस्ता द्वारा नाराजगी जाहिर करने के बाद अतीक ने डांटते हुए कहा था, “असद की वजह से 18 साल बाद चैन की नींद सो पाया हूं. उमेश पाल के चलते मेरी नींद हराम हो गई थी. असद शेर का बेटा है उसने शेरों वाला काम किया है.”

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

गौरतलब है कि 24 फरवरी 2023 को शाम करीब पांच बजे उमेश पाल की हत्या कर दी थी. इस घटना में उनके गनर राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद भी मारे गए थे. उल्लेखनीय है कि की घटना के अगले दिन 25 फरवरी को उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर प्रयागराज के धूमनगंज थाना में अतीक अहमद, शाइस्ता परवीन, अशरफ, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अन्य नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT