Mayawati News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि Z प्लस सुरक्षा कैटेगरी के तहत अब तक मायावती की सुरक्षा NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) करती थी. मगर गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सरकार ने इसे बदलने का फैसला लिया है. अब मायावती की सुरक्षा NSG की बजाय CRPF करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में जिन प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बदली जाएगी, उनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मायावती का नाम प्रमुख है.
ADVERTISEMENT
और किन नेताओं की बदली जाएगी सुरक्षा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम योगी और मायावती के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद और फारुख अब्दुल्ला और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू का नाम शामिल है.
ऐसी चर्चा है कि यह निर्णय देशभर के VIPs की सुरक्षा के तरीकों में सुधार और संसाधनों के बेहतर उपयोग के उद्देश्य से लिया गया है. हालांकि, यह बदलाव चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई खामी न हो. CRPF पहले से ही कई महत्वपूर्ण नेताओं और VIPs की सुरक्षा संभालती रही है और अब इस नई जिम्मेदारी के तहत और अधिक VIPs को अपनी सुरक्षा कवच में लेगी.
ADVERTISEMENT