उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां काम ना करने के कारण उभरी बेरोजगारी और उससे पैदा हुई आर्थिक तंगी के चलते सोनू शर्मा, उनकी पत्नी गीता उर्फ मिथलेश शर्मा और बेटी सृष्टि ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके से पुलिस को मिले कथित सुसाइड नोट में मिथलेश शर्मा ने भावुक कर देने वाली बातें लिखी हैं.
ADVERTISEMENT
अपने ससुर रणधीर शर्मा को संबोधित कथित सुसाइड नोट में मिथलेश शर्मा ने लिखा है, “आपने हमारे और पूरे परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. आप कब तक हम लोगों का बोझ उठाएंगे. मैं बार-बार इनसे काम पर जाने की कहती हूं. पर यह नहीं जाते हैं. काम करने की बात कहने पर कलह करते हैं. मरने मारने की बात करने लगते हैं. बात बात पर कहते हैं कि मैं खुद को खत्म कर लूंगा. इसलिए अब हमने फैसला लिया है कि सभी एक साथ खत्म हो जाएंगे.”
मिथलेश शर्मा ने कथित सुसाइड नोट में आगे लिखा है, “बेटे श्याम से बात की थी लेकिन वह मरने को तैयार नहीं हुआ. इसलिए उसे जिंदा छोड़ रहे हैं. उसका ख्याल रखना. स्वयं खुदकुशी कर रहे हैं. इसलिए कोई जिम्मेदार नहीं है.”
माना जा रहा है कि मां के कहने पर बेटी सृष्टि ने यह सुसाइड नोट लिखा है. जिसके अंत में अंगूठा लगा हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अंगूठा मिथलेश शर्मा ने लगाया है. हालांकि पुलिस टीम सुसाइड नोट को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजेगी, ताकि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाए कि यह हैंडराइटिंग किसकी की है.
मिली जानकारी के अनुसार, मिथलेश काफी समय से परेशान थी. वह अपने कमरे से भी बहुत कम ही निकलती थी. लॉकडाउन के दौरान सोनू और मिथलेश के दोनों बच्चों की पढ़ाई छूट गई थी. बेटी सृष्टि ने इसी साल से स्कूल जाना शुरू किया था. बेटा श्याम स्कूल नहीं जा रहा था. बाबा रणधीर शर्मा सुबह श्याम को अपने साथ दुकान पर ले जाते थे. बच्चों की पढ़ाई खराब होने की वजह से मां परेशान थी.
बताया जा रहा है कि 14 साल पहले सोनू और गीता ने प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद सोनू और गीता परिवार के साथ हरिद्वार रह रहे थे. आर्थिक तंगी के चलते परिवार हरिद्वार से आगरा आ गया था और पिता के साथ आवास विकास कॉलोनी सेक्टर10 के मकान नम्बर 1046 में रह रहा था.
सोनू और गीता की प्रेम कहानी का करुणांत हो गया है. दोनों के प्रेम की निशानी बेटी सृष्टि भी अब इस दुनिया में नहीं रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हर कोई इस घटना से स्तब्ध है.
आगरा: रेप केस करने वाली महिला निकली षड्यंत्रकारी, पुलिस की जांच में आई चौंकने वाली बात
ADVERTISEMENT