Amroha News: हालिया उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने इलाके में सनसनी पैदा कर दी. आरोप है कि यहां शराब पार्टी के दौरान युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपियों ने मृतकों के शव को जमीन में गाड़ दिया और इस हत्याकांड को किडनैपिंग का रूप देने की कोशिश की. इस मामले में लेटेस्ट अपडेट यह सामने आया है कि पुलिस ने तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मृतक यश मित्तल ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी का छात्र था. 27 फरवरी को अमरोहा निवासी व्यापारी प्रदीप मित्तल ने ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस से शिकायत करते हुए अपने बेटे यश मित्तल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद यश की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों ने गजरौला में उसके दोस्तों से संपर्क किया. क्योंकि यश अकसर इनके साथ पार्टी किया करता था. जांच पड़ताल में पुलिस ने सबसे पहले यश के दोस्त रचित को पकड़ा और पूछताछ शुरू की.
रचित ने ये सब बताया
आरोपी रचित ने बताया कि 26 फरवरी को यश मित्तल को फोन करके पार्टी के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी से अमरोहा बुलाया गया था. इसके बाद यश मित्तल ने अपने साथियों के साथ मिलकर तिगरिया अमरोहा के जंगलों में बैठकर शराब पार्टी की. इसी दौरान यश की उसके दोस्तों के साथ बहस हो गई और फिर सभी ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस के प्रेसनोट के मुताबिक, शराब पार्टी के दौरान यश ने अपने दोस्तों से कहा था, 'कब तक मेरे पैसों का खाते रहोगे.' यश की इसी बात के बाद मामला बढ़ता चला गया और दोस्तों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने वहीं पर 5 से 6 फीट का गड्ढा खोदकर शव को गाड़ दिया और फिर गुमराह करने के लिए यश के घर फिरौती के लिए बात करने लगे. पुलिस ने रचित की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने सुमित, सुशांत और शिवम नामक आरोपियों को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT