आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम पर दो पासपोर्ट मामले में आरोप तय

आमिर खान

• 05:36 PM • 09 Sep 2021

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पासपोर्ट मामले में चार्ज तय किए गए हैं. दो पासपोर्ट के मामले में बचाव पक्ष ने मुकदमा समाप्त किए जाने की अर्जी लगाई थी, जिसे अदालत खारिज कर दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा अब्दुल्ला आजम की अदालत में पेशी हुई और उन पर चार्ज फ्रेम किया गया.

यह भी पढ़ें...

इस मामले में शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने बताया कि दो पासपोर्स मामले में आरोप सिर्फ अब्दुल्ला आजम पर ही हैं. इस केस में चार्ज फ्रेम कर दिए गए हैं और अब गवाही सोमवार यानी 13 सितंबर को होगी.

सरकारी वकील अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया कि कोर्ट ने बचाव पक्ष की डिस्चार्ज एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया है. अब्दुल्ला आजम के खिलाफ चार्ज फ्रेम कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगली तारीख में हम साक्ष्य पेश करेंगे.

    follow whatsapp