भतीजे ने कैरेक्टर को लेकर कही गलत बात, बदले में चाची ने चाचा संग मिलकर कांड ही कर दिया

संतोष सिंह

• 07:30 AM • 27 Sep 2023

Basti Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुई एक युवक के हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. दरअसल,…

UPTAK
follow google news

Basti Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुई एक युवक के हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. दरअसल, 24 सितंबर को सोनहा थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक नाम के युवक को घर में ही कमरे में सोते समय सिर पर स्टील की रॉड से कई बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. इस निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के चाचा और चाची को अरेस्ट किया है. पुलिस के अनुसार, चाची के चरित्र पर उंगली उठाने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. आरोप है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक के चाचा-चाची ही थे. पुरानी रंजिश में ये मर्डर किया गया. बता दें कि इस हत्याकांड में जिले की सोनहा थाना पुलिस, स्वॉट टीम, एसओजी और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 30 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें...

अब जानिए पूरा मामला

दरअसल, बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के कनेथू गांव में रहने वाले दीपक की हत्या कथित तौर पर उसके चाचा और चाची ने मिलकर बड़ी बेरहमी से इसलिए कर दी क्योंकि कुछ दिन पहले कहासुनी में दीपक ने अपनी चाची को चरित्रहीन कह दिया था. बस फिर क्या था चाची आगबबूला हो गई और उसने दीपक को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बना डाला. घटना के दिन जैसे ही दीपक अपने कमरे में सोने गया और गहरी नींद के आगोश में गया, तभी उसकी चाची अपने पति के साथ कमरे में पहुंची. फिर दोनों ने दीपक के सिर पर स्टील की रॉड से तब तक वार किया, जबतक उसकी जान नहीं चली गई.

खुद को इस घटना से बचाने के लिए आरोपी चाची और चाचा सोने चले गए. सुबह को जब दीपक के घर वाले उसके कमरे में गए तो दीवार पर खून छींटे देख सब सन्न हो गए और पाया कि दीपक का शरीर खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा है. घर में हुए निर्मम हत्याकांड की सूचना घरवालों ने पुलिस को दी, जिसके बाद इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ.

पुलिस पूछताछ में दीपक की चाची ने बताया कि ‘घटना के कुछ दिन पहले हम लोगों में कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसमें दीपक ने मुझे गाली देते हुए चरित्रहीन कह दिया था. इसके बाद 24 सितंबर की रात को घर के कमरे में दीपक सो रहा था और उसके कमरे का दरवाजा खुला था. हमलोग भी घर के बरामदे में सो रहे थे. रात में जब सब लोग सो गए तो चुपके से मैं और दीपक के चाचा कमरे में गए. फिर दीपक के सिर पर स्टील की भारी रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घटना में इस्तेमाल हुई रॉड को बक्से के पीछे छिपा कर मैं सोने चले गई.’

अपर पुलिस अधीक्षक दीपंद्र चौधरी ने कहा, “देखिए इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई. घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा था. उसकी भी जांच की गई. 30 घंटे के अंदर दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और घटना में प्रयुक्त रॉड बरामद कर ली. दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.”

    follow whatsapp