Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस ने स्वयं को कामवाली बताकर नौकरी पाने के बाद अपने नियोक्ताओं को निशाना बनाने और उनके घरों में चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. ऐसा आरोप है कि इस महिला ने चोरी के धन से दिल्ली में अपना एक घर बना लिया. पुलिस ने बताया कि यह महिला अपने नियोक्ताओं के घर से सोने के गहने चुराया करती थी और उसने करीब 100 घरों में चोरी की. उसके खिलाफ केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में 26 मामले दर्ज हैं. बता दें कि पुलिस ने आरोपी के पास से सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
गाजियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिला चोर प्रीति उर्फ पूनम शाह उर्फ काजल पॉश इलाके की सोसाइटी में कामवाली बनकर अपने साथियों के साथ फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करती थी. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार महिला ने बीती 28 जुलाई को इंदिरापुरम की पॉश एटीएस सोसाइटी में अपनी महिला चोर साथी बंटी और उसके पति गौतम शाह के साथ मिलकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था.
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार महिला चोर काजल अपनी साथी बंटी के साथ पीड़ित विपुल गोयल के घर पहुंची और घर में मौजूद उनकी पत्नी को खुद को घरेलू मेड बता झांसे में ले लिया. इसके बाद घर का काम अच्छे तरह कर मालकिन को भोरोसे में लिया और घर में रखे जेवरात पर हाथ साफ कर वहां से रफूचक्कर हो गई. बाद में पीड़ित ने इंदिरापुरम पुलिस से इनकी शिकायत की.
पुलिस की गिरफ्त में आई महिला पूनम शाह उर्फ प्रीति उर्फ काजल के ऊपर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों से मुकदमे भी दर्ज हैं. यह गैंग उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देता था. गैंग चोरी करने के बाद दिल्ली में एक ज्वेलर्स के यहां माल बेच दिया करता था.
पुलिस के अनुसार, काजल ने यह भी स्वीकार किया कि उसने कम से कम 100 घरों में चोरी की है. उसने कहा कि वह अन्य शहरों में चोरी करने के लिए विमान से सफर किया करती थी.
पुलिस के मुताबिक महिला की दूसरी साथी महिला बंटी और उसके अन्य साथियों समेत ज्वेलर्स की तलाश जारी है. आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.
गाजियाबाद: पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या करने के बाद पति ने खुद दी परिजनों को सूचना
ADVERTISEMENT