UP Samachar: पूर्वोत्तर रेलवे ने होली पर घर आने और जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.
ADVERTISEMENT
होली पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से तीन और छपरा से दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे बोर्ड ने मंजूर कर लिया है. बस कुछ औपचारिकताओं के बाद अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
यूपी रेलवे न्यूज़: पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से जिन तीन ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा है, उनमें गोरखपुर से बांद्रा, गोरखपुर से अमृतसर और गोरखपुर से एर्णाकुलम होली स्पेशल शामिल हैं. इसके साथ ही छपरा से दिल्ली से और छपरा से पनवेल स्पेशल का भी प्रस्ताव भेजा है.
दरअसल, होली को लेकर लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों की सीटें बुक हो गई हैं. आगामी आठ मार्च को होली है, लेकिन होली पर घर जाने के लिए लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. टिकट न मिल पाने की वजह से कुछ लोग दूसरे विकल्प भी तलाश रहे हैं. सबसे अधिक मारामारी दिल्ली और मुम्बई की ट्रेनों में है. साउथ की एकमात्र ट्रेन में वेटिंग 100 के पार है.
बढ़ गई यात्रियों की संख्या
कोरोना काल में यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई थी. लेकिन अब कोरोना का खतरा काफी कम हो जाने के बाद यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. लोग अब बड़ी संख्या में यात्रा कर रहे हैं. अचानक से यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. इसी के चलते लोगों को अब ट्रेन के टिकट नहीं मिलने की समस्या आ रही है.
ये ट्रेनें चलेंगी
-
गोरखपुर से अमृतसर 05005/05006
-
गोरखपुर से प्रस्थान 3 और 10 मार्च
-
गोरखपुर से प्रस्थान का समय दोपहर 2.40 बजे
-
अमृतसर से प्रस्थान 4 और 11 मार्च
-
अमृतसर से प्रस्थान का समय दोपहर 12.45 बजे
-
गोरखपुर से बांद्रा 05053/05054
-
गोरखपुर से प्रस्थान 3 और 10 मार्च
-
गोरखपुर से प्रस्थान का समय सुबह 4.10
-
बांद्रा से प्रस्थान 4 और 11 मार्च
-
बांद्रा से प्रस्थान का समय शाम 7.25
-
गोरखपुर से एर्णाकुलम 05303/05304
-
गोरखपुर से प्रस्थान 4 और 11 मार्च
-
बांद्रा से प्रस्थान 4 और 11 मार्च
-
बांद्रा से प्रस्थान का समय-शाम 7.25
-
गोरखपुर से प्रस्थान 4 और 11 मार्च
-
गोरखपुर से प्रस्थान का समय सुबह 8.30
-
एर्णाकुलम से प्रस्थान 6 और 13 मार्च
-
एर्णाकुलम से प्रस्थान का समय रात 11.55
कोहरे से दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें चल रहीं लेट, आगरा रेलवे स्टेशन पर लगी यात्रियों की भीड़
ADVERTISEMENT