बच्चों को बेहोश कर शख्स ने पत्नी पर चाकू से किया 18 बार वार, हत्या के बाद करता रहा ये सब

सत्यम मिश्रा

20 Dec 2023 (अपडेटेड: 20 Dec 2023, 07:53 AM)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला?

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शख्स ने अपनी पत्नी के शरीर पर चाकू से 18 बार वार कर उसे मौत के घाट उतारा था. खबर मिली है कि पति-पत्नी में कभी पैसों को लेकर, तो कभी अवैध संबंध के शक में घरेलू हिंसा हुआ करती थी. आरोपी शराब पीने और जुआ खेलने का भी आदि है. फिलहाल पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

अब विस्तार से जानिए पूरा मामला

बता दें कि यह घटना लखनऊ के थाना ठाकुरगंज छेत्र से सामने आई है. इस पूरे मामले में डीसीपी (वेस्ट) राहुल राज ने बताया कि अमन साहू नामक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी कि उसकी बहन की हत्या उसके बहनोई ने चाकू गोद कर कर दी है. साहू ने अपने बहनोई आनंदेश्वर के खिलाफ थाना ठाकुरगंज में आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया. मुकदमा दर्ज होने के बाद तत्काल जांच पड़ताल शुरू की गई. डॉग स्क्वायड से लेकर फॉरेंसिक की टीम, फील्ड यूनिट की टीम और सर्विलांस टीम को एक्टिव किया गया. सबूत के तौर फिंगरप्रिंट लिए गए और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तब जाकर हत्यारे को कृष्णानगर के पास से गिरफ्तार किया गया.

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला की पति-पत्नी के बीच पैसे को लेकर विवाद होता था. साथ ही आरोपी शराब पीने का आदि था. दोनों को एक दूसरे के प्रति अवैध संबंध को लेकर भी शंका थी. इन्हीं सब मामले की वजह से दोनों के बीच विवाद होता रहता था. इसी विवाद के चलते आरोपी ने पूरे संयोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया.

आरोपी ने वारदात से पहले बेटे को खिलाई थी दवाई

डीसीपी राहुल राज ने आगे बताया कि पत्नी की हत्या से पहले आरोपी ने प्लानिंग की और जब घर पर कोई नहीं था, तब इसने अपनी पत्नी के हाथ पैर बांध कर किचन से चाकू लाकर हत्या कर दी. जब आरोपी हत्या कर रहा था, तब उसका बड़ा बेटा बाहर ही था लेकिन वह गूंगा और बहरा होने के कारण कुछ नहीं सुन सका. साथ ही अभियुक्त ने अपने बेटे को नशे की दवा भी दी थी. ताकि किसी भी तरह से हत्या की भनक ना लगे.

हत्या के बाद आरोपी ने ये किया

हत्या के बाद आरोपी अपने छोटे बेटे को लेने स्कूल गया और रास्ते में उसे भी किसी बहाने से नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. जैसे ही उसका छोटा बेटा होश में आया, तो उसने अपने ननिहाल फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बच्चों के मामा ने अपने बहनोई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया.

वहीं, आरोपी पुलिस से बचने के लिए हत्या के बाद पहले कोलकाता भागा. इसके बाद वहां से बनारस आया और फिर शहर दर शहर भागता रहा. इस दौरान आरोपी ने फोन का भी कम इस्तेमाल किया. मगर इस बीच वह किसी काम से लखनऊ आया और जैसे ही कृष्णा नगर पहुंचा तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि हत्यारा पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट है और एमआर का भी काम करता है.

    follow whatsapp