Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक ग्राहक को कथित तौर पर चिली पनीर की जगह चिली चिकन डिलीवर कर दिया गया. ग्राहक का आरोप है कि इसे खाने के बाद उसे पता चला कि उसने नॉन वेज खा लिया है. इस मामले में ग्राहक और रेस्ट्रोरेंट वाले के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ग्राहक का दावा है कि इसे खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई.
ADVERTISEMENT
बातचीत में ग्राहक ने कहा, “हाहाकार मचा है, आओ देखो आकर मोहल्ले में…नवरात्र आने वाला है पितृपक्ष चल रहा है…पाप…घनघोर पाप किया है. धमका नहीं रहा हूं..वेट एंड वॉच…”
इसके जवाब में रेस्टोरेंट वाला बोला कि ‘सर दूसरा ऑर्डर बनवा कर भेज रहा हूं.’ इस पर ग्राहक ने कहा, “अब मेरा धर्म भ्रष्ट कर दिया अब दूसरा ऑर्डर भेजोगे. हिंदू सहनशील है. कोई और धर्म का होता तो कर्फ्यू लग जाता.”
ग्राहक की रेस्टोरेंट वाले ने सॉरी कहा, इसपर ग्राहक ने कहा, “सॉरी से धर्म वापस नहीं होगा…आपको अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए. मेरे धर्म को भ्रष्ट करने के लिए आप जिम्मेदार हैं. आने वाले समय में इसके लिए आपको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
ADVERTISEMENT